Last Updated:
राजेश खन्ना अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. लेकिन क्या आप उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं, जो उनसे 28 साल छोटी थीं और फिल्म में साथ काम किया तो ऐसे इंटीमेंट सीन दिए कि देखने वालों को शर्म आ गई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में अक्सर सितारों की निजी जिंदगी उतनी ही संघर्षों से भरी होती है, जितनी पर्दे पर उनकी कहानियां. ऐसी ही एक कहानी उस हीरोइन की है, जिसने कभी खुद से 28 साल बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर कर सबका ध्यान खींचा था. उम्र में छोटी होने के बाद भी उन्होंने एक्टर के साथ इंटिमेट सीन्स भी करने पड़े. हालांकि, ग्लैमर की इस दुनिया के पीछे उस हसीना की निजी जिंदगी बेहद दर्दनाक रही. ये वो फ्लॉप हसीना है, जीते-जी तो पहचान नसीब नहीं हुई, लेकिन मरने के बाद वो सुर्खियों में छा गई.

उस दौर में राजेश खन्ना के साथ काम करना हर हसीना का ख्वाब हुआ करता था. कुछ हसीनाओं के ये मौका मिला और जोड़ियां हिट भी रहीं. लेकिन, जैसे ही काका का करियर ढलान पर आया तो फिल्ममेकर्स ही नहीं हसीनाओं ने भी मुंह बनाने शुरू कर दिए और मजबूरन उन्हें बी ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा. साल 2008 में सुपरस्टार राजेश खन्ना अपने करियर के ढलान पर थे और ‘वफा: ए डेडली लव स्टोरी’ जैसी बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर रहे थे.

इस फिल्म में एक नई एक्ट्रेस लैला खान को बतौर लीड हीरोइन लिया गया था. लैला और राजेश खन्ना के बीच में 28 साल का फर्क था और फिल्म में खूब इंटिमेट सीन्स थे, जिसकी वजह से फिल्म सुर्खियों में आई. हालांकि फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन लैला खान का नाम बाद में एक ऐसी दर्दनाक कहानी से जुड़ गया, जिसने पूरे देश को हिला दिया.

साल 2011 में लैला खान और उनके परिवार के पांच सदस्य अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए. बाद में जांच में सामने आया कि उन्हें बेरहमी से उनके ही सौतेले पिता परवेज टाक ने मार डाला. लैला की मां सेलीना की तीसरी शादी परवेज टाक से हुई थी. परिवार मुंबई के ओशिवारा में रहता था. क्राइम ब्रांच अफसर अंबादास पोटे (जिन्होंने केस की जांच की) ने हुसैन जैदी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि परवेज टाक धार्मिक प्रवृत्ति का आदमी था और उसे लैला का फिल्म इंडस्ट्री में काम करना पसंद नहीं था.

इसके अलावा संपत्ति को लेकर भी परिवार में विवाद था. टाक चाहता था कि लैला दुबई जाकर काम करे, लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उसने पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची. टाक ने पहले अपने एक सहयोगी को परिवार के इगतपुरी फार्महाउस में चौकीदार की नौकरी दिलवाई. फिर उसने पूरे परिवार को फार्महाउस पर घूमने का लालच दिया. परिवार वहां गया और रात को बारबेक्यू कर डांस भी किया. लेकिन रात में टाक और उसके साथी ने लोहे की रॉड और चाकू से एक-एक कर सभी पर हमला किया.

लैला का भाई इमरान घायल होने के बावजूद सबको बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन टाक ने सुनिश्चित किया कि कोई जिंदा न बचे. हमले के बाद शवों को फार्महाउस में स्विमिंग पूल के लिए खोदी गई जगह में गाड़ दिया गया। पहले तीन शव डाले गए, उन पर गद्दे और मिट्टी डाली गई, फिर बाकी तीन शव गाड़कर मिट्टी डाल दी गई.

<br />जब परिवार वापस नहीं लौटा तो सेलीना के पहले पति नादिर शाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच में टाक का आधार कार्ड उनके घर से मिला. इसके बाद मुंबई और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने परवेज टाक को कश्मीर से गिरफ्तार किया. उसने पूछताछ में जुर्म कबूल किया. जांच टीम जब फार्महाउस पहुंची तो बरसात के कारण मिट्टी धंस चुकी थी. खुदाई के दौरान छह घंटे बाद कंकाल बरामद किए गए, जिन्हें डॉक्टरों ने मानव अवशेष के रूप में पहचाना.

लंबी सुनवाई के बाद साल 2024 में मुंबई सत्र न्यायालय ने परवेज टाक को मौत की सजा सुनाई. कोर्ट ने कहा था,’यह पूरी तरह से बर्बर अपराध था, जिसने समाज की सामूहिक अंतरात्मा को झकझोर दिया. यह ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ मामला है.’ हालांकि, टाक का सहयोगी आज तक पकड़ में नहीं आया. लैला खान ने कन्नड़ फिल्म ‘मेकअप’ (2002) में करियर की शुरुआत की थी. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि लैला खान ने कथित तौर पर मुनीर खान से शादी कर ली थी. ये वही शख्स है जो बैन बांग्लादेशी हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी का सदस्य था.