लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने टिकट चेकिंग स्टाफ (टिकट परीक्षक/निरीक्षक) की ड्यूटी प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में मंडल के सभी छह स्टेशनों गोरखपुर, लखनऊ जं., ऐशबाग जं., गोमतीनगर, गोंडा जं. और सीतापुर जं. पर टिकट चेकिंग लॉबी में बायोमेट्रिक साइन-ऑन और साइन-ऑफ प्रणाली लागू कर दी गई है।
नई व्यवस्था के तहत टिकट परीक्षक/निरीक्षक को ड्यूटी शुरू करने और समाप्त करने के लिए अब बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। इस कदम से ड्यूटी घंटों, आराम के घंटों और एचओईआर नियमों के अनुपालन की पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
पहले चेकिंग स्टाफ को ड्यूटी के लिए मैनुअल रजिस्टर में साइन करना पड़ता था, जिससे गलतियों और अनुपस्थिति दर्ज होने की संभावना बनी रहती थी। अब इस नई व्यवस्था से वास्तविक समय (रियल-टाइम) उपस्थिति दर्ज होगी और यह सुनिश्चित होगा कि कर्मचारी समय पर सही स्थान पर मौजूद हैं।
इस प्रणाली से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि पारदर्शिता भी बढ़ेगी। टिकट चेकिंग कर्मचारियों के बीच समय की पाबंदी और अनुशासन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, मैनुअल पेपर रजिस्टर और रिकॉर्ड-कीपिंग की जरूरत खत्म हो जाएगी। कर्मचारियों की उपस्थिति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिसे कभी भी चेक किया जा सकेगा।