लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में अगस्त 2025 के दौरान व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चकव्यूह चेक, बस रेड एवं सेक्शनल जांच के माध्यम से 5943 बिना टिकट एवं अनियमित यात्री पकड़े गये। इस कार्रवाई से रेलवे को 5 करोड़ 2 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
अभियान के दौरान जांच टीम ने पाया कि कुछ पुलिस कर्मी और दैनिक यात्री भी शयनयान एवं वातानुकूलित कोच में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गये। रेल कर्मचारियों ने इस दौरान यात्रियों को समझाया कि बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है और सभी को नियमों का पालन करते हुए नियमित टिकट लेकर ही यात्रा करनी चाहिए।