Last Updated:
Param Sundari Movie Collection Day 6: अच्छी शुरुआत करने वाली ‘परम सुंदरी’ के रिलीज के बाद जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ठंडी साबित हो रही है. छठे दिन क्या रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल, चल…और पढ़ें

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार को एक बार फिर हल्का उछाल देखने को मिला था. इसके बाद से ही ये माना जा रहा था कि फिल्म बुधवार को भी शानदार कमाई करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन फिल्म का कमाई में फिर गिरावट देखने को मिली.
छठे दिन 2 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का लेखा-जोखा
फिल्म ने पहले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को 27.59% उछाल के साथ यह 9.25 करोड़ रुपये तक पहुंचा और रविवार को 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की. लेकिन सोमवार को बिजनेस 68.29% गिरकर 3.25 करोड़ रुपये ही रह गया. मंगलवार को थोड़ी रिकवरी करते हुए फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये जोड़े. हालांकि बुधवार को कलेक्शन घटकर 1.74 करोड़ रुपये ही रह गया.
शहरवार ऑक्यूपेंसी
फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया
29 अगस्त को रिलीज हुई ‘परम सुंदरी’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. फिल्म के खूबसूरत लोकेशंस और विजुअल्स की तारीफ हो रही है, लेकिन कहानी को लेकर दर्शक ज्यादा कनेक्ट नहीं कर पा रहे. हालांकि सचिन-जिगर का म्यूजिक और सोनू निगम की आवाज में गाया गाना ‘परदेसीया’ लोगों को पसंद आ रहा है. इसका डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें