दिल्ली-एनसीआर में आज फिर दिन की शुरुआत बारिश से हुई। कई हिस्सों में सुबह बारिश हुई। एनसीआर में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने इस महीने भी अच्छी बारिश का आनुमान जताया है। खराब मौसम और बारिश के कारण आज भी उड़ानें प्रभावित रहेंगी। हवाई कंपनियों ने अपने यात्रियों को अपडेट रहने की सलाह दी है।
Due to bad weather in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may be affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status: SpiceJet pic.twitter.com/fyZrs7goSN
— ANI (@ANI) September 4, 2025
आज चौथा दिन…
राजधानी में हर वर्ष सितंबर माह में होने वाली औसत बारिश की एक तिहाई के करीब बारिश इस बार महज तीन दिनों में हो गई है। सितंबर में बुधवार तक 58.1 एमएम बारिश हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सितंबर माह में औसत बारिश 129.6 मिलीमीटर होती है जो 1971-2020 के दीर्घकालिक औसत पर आधारित है।
इस साल सितंबर के लिए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पूरे भारत में औसत मासिक बारिश 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत से 109 फीसदी अधिक हो सकती है। इसका असर दिल्ली पर भी पड़ सकता है। दिल्ली में इस साल सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के आकंड़ों पर नजर डालें तो सितंबर 2024 में दिल्ली में 192.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 56 फीसदी अधिक थी। वहीं, सितंबर 2022 में सफदरजंग मौसम केंद्र पर 121.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से अधिक रही।
मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में दिल्ली में बारिश की मात्रा मौसम प्रणालियों जैसे मानसून ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण पर निर्भर करती है। 2025 में सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी के कारण दिल्ली में औसत से ज्यादा वर्षा लगभग 140-150 मिलीमीटर या अधिक होने की संभावना है। दूसरी ओर, बुधवार सुबह तेज धूप निकली लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने करवट ली और बादलों ने आसमान को ढक लिया। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में बाढ़ की चेतावनी के बीच दिल्ली में झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को जाम ने परेशान किया।
कब तक रहेगा बारिश का दौर जारी?
मौसम विभाग की मानें तो 5 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में मौसम ज्यादा खराब रह सकता है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर मध्यम या जोरदार बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने 6 और 7 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बारिश नहीं होगी, मौसम भी साफ रहेगा लेकिन छिटपुट बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।