Last Updated:
अनुराग कश्यप और समय रैना कॉन्डम ऐड में एक-दूसरे को खूब ताने मारे. दोनों ने एक दूसरे के करियर, फिल्म और पर्सनल लाइफ पर कटाक्ष किए.

ऐड में अनुराग, समय को एक कॉन्डम कमर्शियल के लिए डायरेक्ट कर रहे हैं. लेकिन समय बार-बार डायलॉग भूल जाते हैं. अनुराग जब रणवीर सिंह का नाम लेते हैं, तो समय तुरंत चुटकी लेते हैं, ‘रणवीर मत बोलो, मुझे दूसरा वाला याद आ जाता है!’ इसके बाद समय, पैकेजिंग पर लिखे ‘डिले’ शब्द पर अटकते हैं और तंज कसते हैं, ‘डिले, जैसे आपकी फिल्में लेट होती हैं?’ अनुराग गुस्से में खुद एक्टिंग करने की धमकी देते हैं.
एक-दूसरे को खूब मारे तानें
बात यहीं नहीं रुकती. समय को कुर्सी से बांध दिया जाता है और अनुराग डायलॉग पूरा करते हिए कहते हैं ‘ये इतना लंबा चलेगा… इतना लंबा चलेगा.’ ये सुनने के बाद समय पलटवार करते हैं, ‘आपकी शादी जितना लंबा?’ अनुराग, समय के रद्द हुए शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर तंज कसते हुए जवाब देते है ‘तेरे शो से तो लंबा ही चलेगा’.
View this post on Instagram