भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है उनका पांच साल पुराना इंटरव्यू क्लिप, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते थे, जो धोनी के साथ हुक्का पीते थे. यह वीडियो अचानक से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैन्स के बीच खूब चर्चा होने लगी.
एक फैन ने मोहम्मद शमी को जन्मदिन की शुभकामनाओं वाले पोस्ट पर पठान से मजाक करते हुए पूछा, “पठान भाई, हुक्का का क्या हुआ?” इस पर पठान ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, “मैं और धोनी साथ बैठकर हुक्का पिएंगे.” उनका यह रिप्लाई देखते ही देखते वायरल हो गया.
वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी
पठान ने X (ट्विटर) पर भी इस वीडियो को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने अपनी सफाई देते हुए लिखा कि यह इंटरव्यू आधे दशक पुराना है, जिसे अब तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि इसके पीछे फैन वॉर या फिर किसी पीआर लॉबी का हाथ हो सकता है.
करियर की झलक
इरफान पठान का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में दर्ज है. पठान ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच में वो पाकिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच भी रहे थे. 2012 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला और 2020 में 35 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लिया था.
कभी उन्हें कपिल देव के बाद भारत का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज ऑलराउंडर माना जाता था, लेकिन बार-बार लगी चोटों और सीमित मौकों ने उनके करियर को जल्दी रोक दिया.
फिर से क्यों हुआ वायरल?
दरअसल, स्पोर्ट्स तक के साथ किया गया इरफान पठान का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से सामने आया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि धोनी खिलाड़ियों को चुनते वक्त अपने आसपास के सर्कल और हुक्का पीने वाले साथियों को प्राथमिकता देते थे. इस क्लिप के दोबारा वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस बंट गए हैं. कुछ फैन्स धोनी पर टीम सिलेक्शन में पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कई लोग मानते हैं कि यह सिर्फ इरफान पठान द्वारा धोनी को बदनाम करने की कोशिश है.