मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली और हैरान करने वाली घटना सामने आई है. अस्पताल जहां जिंदगी बचाई जाती है उसी अस्पताल में जन्में बच्चों ने अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मौत के हवाले हो गए. कारण- 2 नवजातों को चुहों ने कुतर दिया.
महाराजा यशवंत राव हॉस्पिटल (MYH) के आईसीयू में भर्ती 2 नवजात शिशुओं को चूहों ने कुतर दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल उठे हैं और तुरंत कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
प्रशासन ने लिया सख्त एक्शन
इस घटना को लेकर प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. अस्पताल के विभागाध्यक्ष और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप तय करते हुए नोटिस जारी किया गया है. पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. ब्रजेश लाहोटी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
सहायक अधीक्षक एवं भवन प्रभारी डॉ. मुकेश जायसवाल को निलंबित कर दिया गया. नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रवीणा सिंह को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया.
डीन ने दिए निर्देश, पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर जुर्माना
मामला सामने आते ही अस्पताल के डीन ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की. ड्यूटी पर मौजूद नर्स और नर्सिंग अधीक्षक को सस्पेंड किया गया, जबकि विभागाध्यक्ष और अधीक्षक पर ‘शो कॉज़’ नोटिस जारी किया गया. साथ ही, अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल की जिम्मेदारी संभालने वाली कंपनी पर भारी जुर्माना ठोका गया. प्रशासन ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
जांच कमेटी गठित, जिम्मेदारी तय होगी
सरकारी प्रेस नोट में साफ लिखा गया है कि 1 सितंबर की रात को एनआईसीयू और पीआईसीयू में यह घटना हुई, जो गंभीर लापरवाही का मामला है. इस पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई. वहीं, घटना की तह तक जाने और भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए 5 डॉक्टरों की एक विशेष जांच टीम बनाई गई है. यह टीम पूरे मामले की विस्तृत जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी.