यूं तो माधुरी दीक्षित हिट मशीन हैं. जो जिस फिल्म में आती हैं उस फिल्म की किस्मत बदल देती हैं. ठीक ऐसे ही उनके ढेरों गानें भी सुपरहिट रहते हैं. ऐसे ही एक रोमांटिक गाना है जिसे जितनी बार सुनो उतना कम है. इस गाने का नाम है ‘मुझसे जुदा होकर’. ये हम आपके हैं कौन का है जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ सलमान खान नजर आए थे. दोनों की रोमांटिक जोड़ी भला कोई कैसे भूल सकता है. ‘मुझसे जुदा होकर’ गाने में सलमान खान की आवाज बने थे एस.पी. बालासुब्रमण्यम और माधुरी दीक्षित के लिए लता मंगेशकर ने आवाज दी थी. इस गाने में नायिका प्रेमी के प्यार में डूबी हैं. जो शादी के सपने संजो रही है. इस गाने की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि इसमें मेकर्स ने बिना किसी अश्लीलता के रोमांस दिखाया है. कपल के बीच खूब प्यारा दिखाया लेकिन अभद्र कुछ भी नहीं है.