Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 13 Written Update: बिग बॉस 19 के 13वें एपिसोड में जीशान कादरी और कुनिका सदानंद के बीच खाने को लेकर मतभेद हुआ. किचन में कुनिका के बर्ताव को कई लोगों ने गलत बताया. दोनों की लड़ाई के बीच तान्य…और पढ़ें

अभिषेक बजाज ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने हमेशा फरहाना का सपोर्ट किया. जीशान कादरी ने पुराना किस्सा सुनाया कि वे लड़कियों के सिगरेट पीने की आदत से उनके कैरेक्टर का अंदाजा लगाते थे जो गलत था, लेकिन वे जिस जगह से ताल्लुक रखते हैं, वह आज भी लड़कियों को इसी नजर से देखते हैं. गौरव खन्ना ने फरहाना-अभिषेक को साथ में मिलकर अपनी समस्या को सुलझाने की सलाह दी और दूसरों को अपनी स्थिति का फायदा उठाने से रोकने को कहा. बशीर अली, फरहाना के साथ फ्लर्ट करते हैं और कहते हैं कि काश आप मुझसे पहले मिली होतीं.
बिग बॉस के घर पर अगले दिन आलू-पूड़ी की सब्जी बनती है. किचन में कुनिका की तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने मदद की. जीशान ने सबसे पहले स्वाद लिया, फिर खुशबू से ललचाकर अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना भी खाना खाने के लिए पहुंचे, लेकिन कुनिका ने उन्हें थोड़ा और इंतजार करने को कहा. उन्होंने खाने के लिए पहुंचे लोगों की थाली से खाना रखवा लिया. बशीर ने कहा कि उन्हें कुनिका का बर्ताव अच्छा नहीं लगा क्योंकि प्लेट से खाना निकालना अच्छी बात नहीं है.
जीशान के आरोपों पर रोने लगीं कुनिका सदानंद
कुनिका ने अपने तर्क में कहा कि पर्याप्त मात्रा में पूड़ियां बनने के बाद लोगों को खाने के लिए दी जा सकती हैं, हालांकि अमाल मलिक, गौरव खन्ना और अन्य सदस्य कुनिका के बर्ताव ने नाखुश दिखे. बशीर ने अपने तर्क में कहा कि मैं कोई बच्चा हूं कि मैं बशीर से शिकायत करूंगा. मुझे जो कहना होता है, सामने कह देता हू्ं. कुनिका सदानंद, जीशान कादरी के आरोपों पर रोने लगीं. जीशान बताते हैं कि वे घरवालों को छोड़कर दिल्ली आ गए थे. वे बोले, ‘मेरे कुछ उसूल हैं.’ बशीर फिर जीशान के सपोर्ट में तान्या और नीलम से भिड़ गए, जिन्होंने खाने के लिए पहुंचे जीशान कादरी को भोजन चखने की अनुमति दी थी. बशीन उनसे सवाल किया कि अगर ऐसी बात थी, तो उन्होंने क्यों जीशान को प्लेट से पूड़ी उठाने को कहा?
तान्या मित्तल को फरहाना ने बताया डबल स्टैंडर्ड
फरहाना ने फिर तान्या के बर्ताव पर सवाल उठाए, जो ओपन एरिया में कुनिका के बर्ताव को गलत बता रही थीं, लेकिन उनके सामने सीधी-साधी बातें कर रही थीं. फरहाना ने कुनिका-तान्या के बीच मतभेद क्रिएट करने की कोशिश की. फरहाना ने तान्या मित्तल पर डबल स्टैंडर्ड होने का आरोप लगाया और कहा कि चार जगह पर आपके चार चेहरे हैं. तान्या लोगों के भड़कने पर रोने लगीं. वे रोते हुए बोलीं कि सब उम्मीद करते हैं कि अगर वह चिल्ला रहे हैं, तो मैं भी चिल्लाऊं. कुनिका-जीशान के मतभेदों पर फरहाना और बशीर शामिल होते नजर आ. आखिर में कुनिका ने जीशान से अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें