Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: 5 सितंबर के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट कुमारी के साथ हुई, जो शो से 12.50 लाख रुपये जीतने में सफल रहीं. उन्होंने 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया.

A. हिमाचल
B. शिवालिक
C. कुनलुन
D. हिमाद्रि
कंटेस्टेंट पूजा ने जवाब के तौर पर विकल्प डी. हिमाद्रि को चुना, जो सही साबित हुआ. उन्होंने 5 लाख रुपये के 10वें सवाल का सही जवाब दिया. सुपर संदूक राउंड में कुमारी पूजा ने 8 सवालों के सही जवाब दिए, जिससे उन्होंने ऑडियंस पोल को जिंदा कर लिया. उन्होंने 11वें सवाल पर आॉडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- भारत के प्रथम नारीवादी ग्रंथों में से एक मानी जाने वाली 1882 की ‘स्त्री पुरुष तुलना’ किसने लिखी थी? विकल्प हैं-
A. ताराबाई शिंदे
B. रमाबाई रानाडे
C. पंडिता रमाबाई
D. सावित्रीबाई फुले
कंटेस्टेंट पूजा ने ऑडियंस के साथ जाते हुए विकल्प बी. ताराबाई शिंदे को चुना, जो सही साबित हुआ. 12.50 लाख रुपये के 12वें सवाल पर पूजा दुविधा में थीं, लेकिन रिस्क उठाकर गेम खेला. सवाल था- ‘इनमें से किस जीव को 2025 में विलुप्ति से वापस लाए जानेका दावा किया गया था?’ विकल्प हैं-
A. टाई रैनोसॉरस रेक्स
B. तस्मानियाई बाघ
C. डोडो
D. डायर-वुल्फ
पूजा ने विकल्प डी. डायर-वुल्फ को चुना और 12.50 लाख जीतने में सफल रहीं. उन्होंने 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर दिया. कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब के अलावा अमिताभ बच्चन क्विज शो में अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से भी दर्शकों को सुनाते रहे हैं. उन्होंने पिछले एपिसोड में एक कंटेस्टेंट के सवाल पर अपने घर के माहौल के बारे में बताया. वे बोले, ‘हमारे घर का माहौल सामान्य था. बच्चों की देख-रेख जया करेंगी और हम जाएंगे काम पर. उन्होंने सबकुछ देखा है. हमारे मन में एक क्लेश रहा है कि हम बच्चों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए. जब हम सुबह निकल रहे होते, तो वह सो रहे होते. घर आता, तो वह सोते हुए मिलते. हमें लगता कि काश हम भी अभिषेक-श्वेता के साथ वक्त बिता सकते. फिर यह तय हुआ कि आप इतवार को काम नहीं करेंगे.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें