पितृ पक्ष का समय पितरों को समर्पित होता है. पितृ पक्ष के 15 दिनों में पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना उत्तम होता है. इस साल पितृ पक्ष 7 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर 2025 तक चलेंगे.

श्राद्ध पक्ष के 15 दिनों में कई नियमों का पालन करना पड़ता है. साथ ही इस दौरान कुछ चीजों का खरीदारी करना भी अशुभ माना जाता है. पितृ पक्ष के दौरान खरीदी गई इन वस्तुओं से पितृ नाराज होते हैं. जान लें पितृ पक्ष में कौन सी चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

प्रॉपर्टी:- नई प्रॉपर्टी, फ्लैट, जमीन या दुकाना आदि की खरीदारी भी पितृ पक्ष के दौरान वर्जित होती है. इस समय खरीदी गई इन चीजों से परिवार में पितृ दोष का प्रभाव बढ़ता है. मकान आदि के साथ ही पितृ पक्ष के समय आपको नए वाहन की खरीदारी से भी बचना चाहिए. इस समय लिए वाहन अशुभ फल देते हैं.

गहने-आभूषण: पितृ पक्ष के पखवाड़े में सोने-चांदी के जेवर या आभूषणों की खरीदारी करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से पितृ नाराज होते हैं. साथ ही पितृ पक्ष में नए कपड़ों की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. इन दिनों में आप पुराने और साधारण कपड़े ही धारण करें.

नए बर्तन:- पितृ पक्ष के 15 दिनों में घर के लिए नए बर्तनों की खरीदारी भी नहीं करनी चाहिए. श्राद्ध कर्म आदि के लिए भी आप घर के पुराने बर्तन या पत्तलों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स सामान:- फ्रिज, कंप्यूजर, मशीन आदि की खरीदारी भी पितृ पक्ष में करना अशुभ होता है. इस दौरान आप भोग-विलास से जुड़े सामानों की खरीदारी ना ही करें, तो बेहतर होगा.

रसोई के सामान:- पितृ पक्ष के समय रसोईघर से जुड़ी कुछ सामग्री जैसे- सरसों का तेल, झाड़ू और नमक भी नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि, इससे त्रिदोष लगता है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आप पहले ही इन चीजों की खरीदारी कर लें.
Published at : 06 Sep 2025 05:44 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी