नई दिल्ली: मधुबाला की फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ का एक मशहूर गाना ‘गोरा रंग चुनरिया काली’ आज भी खूब बजता है, लेकिन रिलीज के वक्त यह विवादों से घिर गया था. लोग इसका विरोध करने सड़कों पर उतर आए थे. दरअसल, गाने में एक्ट्रेस मीनू मुमताज और महमूद प्रेमी-प्रेमिका के किरदार में दिखे थे जो असल जिदंगी में भाई-बहन थे. गानों को आशा भोसले और मोहम्मद रफी ने गाया था. इसे संगीत ओपी नैय्यर ने दिया था.