यूपी के अमेठी में शुक्रवार की रात हादसे में किशोर की मौत हो गई। घरवालों ने ग्राम प्रधान पर बोलेरो से टक्कर मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुरानी रंजिश में प्रधान ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
घटना पीपरपुर थाना क्षेत्र के हारीपुर गांव की है। गांव निवासी रामसरोज का बेटा अमित कोरी (17) शुक्रवार की रात दोस्तों के साथ हारीपुर-घटकौर मार्ग की तरफ गया था। रास्ते में गौशाला के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में अंदरूनी चोट लगने से अमित की मौत हो गई। जबकि घायल तीन दोस्तों को जिला अस्पताल, सुल्तानपुर पहुंचाया गया।
अमित के परिजनों ने पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान पर हत्या का आरोप लगाया है। बहन खुशबू ने कहा कि हमारे भाई को प्रधान ने धोखे से मार दिया है। पहले बोलेरो से टक्कर मारी, उसके बाद घसीटकर शव को सड़क पर रख दिया।
थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने कहा कि बाइक सवार चार लड़के आवारा जानवर से टकरा गए थे। अंदरूनी चोट लगने से एक किशोर की मौत हो गई है। परिजन बिना किसी सूचना के शव लेकर घर चले गए। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।