Last Updated:
Why Sridevi Rejected Blockbuster Baahubali: ‘बाहुबली’ के रिलीज होने के 10 साल के बाद बोनी कपूर ने वो असली वजह बताई क्यों आखिर श्रीदेवी ने एस.एस. राजामौली की इस फिल्म को ठुकरा दिया.
श्रीदेवी ने क्यों मेगा ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली’ को ठुकराया? उस समय खबरें आईं कि श्रीदेवी ने फिल्म ठुकरा दी क्योंकि उन्होंने भारी-भरकम फीस, होटल का पूरा फ्लोर और एंटॉरेज के लिए टिकट्स मांगे थे. लेकिन अब श्रीदेवी के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने सच्चाई सामने रखी है.
सारा कन्फ्यूजन प्रोड्यूसर्स ने पैदा किया
‘श्रीदेवी कोई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस नहीं थीं’
उन्होंने साफ कहा कि श्रीदेवी कोई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस नहीं थीं. ‘जब आपको हिंदी और तमिल दोनों मार्केट्स में उनकी मौजूदगी से फायदा मिल रहा है तो फिर उन्हें कम पैसे क्यों ऑफर किए गए? क्यों मेरी पत्नी को ऐसा रोल करना चाहिए जहां उन्हें उनकी वैल्यू के हिसाब से रिस्पेक्ट न मिले?’

‘बाहुबली के दो पार्ट्स में रिलीज हुई थी . 2015 में आई इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई. इस फिल्म के रिलीज होने के 7 साल बाद आई फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का रिकॉर्ड तोड़ा था. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
प्रोड्यूसर शोबू पर लगाया बड़ा आरोप
श्रीदेवी को अनप्रोफेशनल बताना गलत
बोनी ने आगे सवाल करते हुए कहा, ‘श्रीदेवी के बारे में कहना कि वह अनप्रोफेशनल थीं, यह सरासर झूठ है. राकेश रोशन, यश चोपड़ा और राघवेंद्र राव जैसे दिग्गज बार-बार उनके साथ काम क्यों करते अगर वह अनप्रोफेशनल होतीं?
श्रीदेवी ने भी कही थी ये बात
आपको बता दें कि उस समय भी श्रीदेवी ने तेलुगु चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह 50 साल से इंडस्ट्री में हैं और अगर वह प्रोफेशनल नहीं होतीं तो कभी इतनी बड़ी सफलता नहीं पा पातीं. वहीं, बाद में राजामौली ने भी माना कि उन्हें श्रीदेवी के बारे में बयान नहीं देना चाहिए था और उन्होंने इस पर अफसोस जताया.

शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें