ओबरा/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन.सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कहा कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाना शासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर उन्होंने ओबरा तहसील में लगे आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा व विधवा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण-पत्र और स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण भी किया।
ओबरा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना। कुल 61 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 04 का मौके पर ही निस्तारण किया गया और 06 मामलों में टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। कुल 10 मामले निस्तारित हुए, शेष 51 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
02 लाभार्थियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी, 09 पात्रों को पेंशन प्रपत्रों की जानकारी, 03 का ई-केवाईसी कराया गया, 04 श्रमिकों का पंजीकरण, 64 मरीजों का होमियोपैथिक एवं 57 मरीजों का आयुर्वेद से उपचार।
तहसीलदार अमित कुमार की अध्यक्षता में 128 शिकायतें सुनी गईं। इनमें से 25 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया और 05 टीमों को भेजकर 05 प्रकरण निस्तारित हुए। कुल 30 मामलों का निस्तारण हुआ, शेष 98 को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश मिले।
उप जिलाधिकारी आशीष कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 69 शिकायतें दर्ज हुईं। मौके पर 08 प्रकरण निस्तारित हुए, 02 टीमों को भेजकर 02 मामलों का निस्तारण किया गया। कुल 10 मामले निपटाए गए।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में 45 शिकायतें सुनी गईं। मौके पर 02 प्रकरण निस्तारित हुए, शेष 43 मामलों के निस्तारण हेतु निर्देश जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। जमीन संबंधी मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके पर जांच करें और पीड़ित को न्याय दिलाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व लगाए जाने वाले शिविरों की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, समाज कल्याण अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।