दुद्धी/एबीएन न्यूज। तहसील दुद्धी में शनिवार को अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी निखिल यादव, तहसीलदार अंजनी गुप्ता और नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कुल 45 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष 43 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर शिकायत का समाधान गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके।