Last Updated:
Pakistani singer Bear Attack: सिंगर कुरतुलैन बलूच को भारत में ज्यादातर लोग न जानते हों, लेकिन वे पाकिस्तान में काफी मशहूर हैं. फिलहाल, वे भूरे भालू के जानलेवा हमले की वजह से सुर्खियों में हैं. वे हमले में घायल …और पढ़ें
कुरतुलैन बलूच, पाकिस्तानी की मशहूर सिंगर हैं. (फोटो साभार: Instagram@qbalouch)मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर एक निजी यात्रा के दौरान कैंपिंग कर रही थीं, जब यह घटना हुई. हालांकि, उनकी टीम ने कहा कि वह स्कार्दू में एक अलग मिशन पर थीं. वह गांवों में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए टीम के साथ थीं. सिंगर पर हमला 4 सितंबर 2025 की रात को हुआ, जब वह अपने तंबू में सो रही थीं. अचानक एक भूरा भालू कैंपसाइट में घुस आया. उनके साथ मौजूद CDRS टीम ने जानवर को डराकर भगा दिया, लेकिन उससे पहले ही सिंगर के दोनों हाथों में चोट आ गई. उन्हें तुरंत पास के एक मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया.

(फोटो साभार: Instagram@qbalouch)
सिंगर की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘कुरतुलैन के लिए प्यार और दुआएं भेजने वाले सभी लोगों का दिल से धन्यवाद. खुशकिस्मती से कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ और वह अपनी चोटों से उबर रही हैं. इस समय उन्हें आराम और निजता की जरूरत है. सभी पब्लिक इवेंट तब तक के लिए कैंसल कर दिए गए हैं, जब तक वह ठीक नहीं हो जातीं. हम सभी से प्रार्थना की अपील करते हैं.’
सरकार ने लिया एक्शन
सरकार ने घटना के बाद एक्शन लेते हुए खुले में कैंपिंग पर बैन लगा दिया है. कुरतुलैन ‘वो हमसफर था’ से मशहूर हुई थीं, जो हिट ड्रामा ‘हमसफर’ का टाइटल ट्रैक है. वे पाकिस्तान की सबसे लोकप्रिय गायिकों में से एक हैं. उनके कोक स्टूडियो परफॉर्मेंस फैंस के पसंदीदा बने हुए हैं. वे ‘पिंक’ फिल्म के लिए भी गा चुकी हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










