Last Updated:
Actress: इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. उन्होंने न सिर्फ हिंदी फिल्मों बल्कि मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश सिनेमा में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
नई दिल्ली. फिल्म दुनिया में हर कलाकार का सफर अलग होता है. किसी को जल्द ही सफलता और शोहरत मिल जाती है तो कोई कड़े संघर्षों को झेलकर अपनी खास पहचान बनाता है. बॉलीवुड, साउथ से लेकर ओटीटी तक में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे आज अपना खास दिन मना रही हैं. राधिका आप्टे आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. राधिका अपनी बोल्ड, बेबाकी और निडर अंदाज के साथ किरदारों को निभाने के लिए जाना जाता है. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में एक मराठी परिवार में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे एक न्यूरोसर्जन हैं. राधिका ने पुणे के फर्ग्युसन कॉलेज से गणित और अर्थशास्त्र में पढ़ाई की. वह एक ट्रेंड कथक डांसर हैं और लंबे समय तक डांस की ट्रेनिंग ली है. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

बचपन से ही उनका रुझान अभिनय की ओर था. राधिका ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्मों में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 2005 की ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी!’ थी. इसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

इसके बाद उन्होंने बंगाली फिल्म ‘अंतहीन’ में मुख्य भूमिका निभाई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन उन्हें असली पहचान 2015 के बाद मिली, जब उन्होंने ‘बदलापुर’, ‘हंटर’ और ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

उन्होंने खुद को कभी बॉलीवुड तक सीमित नहीं रखा. उन्होंने दक्षिण भारतीय, बंगाली और मराठी फिल्मों के साथ-साथ इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में भी काम किया. नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘घोल’ में उनका अभिनय इतना प्रभावशाली था कि उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय एक्ट्रेस बनीं. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

राधिका की खासियत यह है कि वह महिला अधिकारों और समाज की खोखली मान्यताओं पर खुलकर अपनी बात रखती हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘ओटीटी क्वीन’ कहा जाता है. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

उन्होंने ‘फोबिया’, ‘अंधाधुन’, ‘पैडमैन’, ‘रात अकेली है’, और ‘सिस्टर मिडनाइट’ जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं और कई पुरस्कार जीते. 2016 में ‘सूखा’ के लिए उन्हें लॉस एंजेल्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जबकि 2017 में ‘ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल’ में भी उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

राधिका ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा, जिसने उनके लिए चुनौतियां बढ़ाईं. करियर के शुरुआती दिनों में राधिका को मुंबई पसंद नहीं थी और वे पुणे लौट गईं थीं. लेकिन बाद में फिर से कोशिश की और सफलता हासिल की. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram

उन्होंने ब्रिटिश संगीतकार बेनडिक्ट टेलर से गुपचुप शादी की है. उनके पास उनकी शादी की एक भी फोटो नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब 60 करोड़ है. फोटो साभार-@radhikaofficial/Instagram