Last Updated:
मोहित सूरी इन दिनों ‘सैयारा’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि पिछली फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें ‘आशिकी 3’ से बाहर कर दिया गया. इस फैसले में उनके परिवार के लोग भी शामिल थे.

फेलियर पर क्या कहने लगे थे लोग?
सक्सेस को लेकर भटक गए थे मोहित सूरी
सैयारा की सफलता के बाद पछतावा नहीं
आशिकी 3 और आवारापन 2 जैसे प्रोजेक्ट हाथ से निकल जाने के बावजूद मोहित कहते हैं कि ‘सैयारा’ की सफलता के बाद उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं आदित्य और श्रद्धा के बिना आशिकी कैसे बना सकता हूं? पहली फिल्म ने 3 करोड़ की ओपनिंग की थी, कोई बहुत बड़ा नंबर नहीं था. लेकिन वक्त के साथ वह एक कल्ट क्लासिक बन गई. आज लोग उस ब्रांड नेम का इस्तेमाल करके प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि मैं अब उस जगह फिट बैठता भी हूं या नहीं.’
‘आशिकी 3’ फिल्म से कर दिया गया बाहर
मोहित सूरी ने कन्फर्म किया कि वह ‘आशिकी 3’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि पहले स्क्रिप्ट कम्प्लीट हो और फिर फिल्म का ऐलान किया जाए. लेकिन उन्हें जल्दबाजी थी. इसके बाद फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा अनुराग बसु को सौंप दिया गया.’ इस मूवी में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को अभी तक आधिकारिक रूप से ‘आशिकी 3’ का नाम नहीं दिया गया है.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें