Last Updated:
बॉलीवुड का वो सुपरस्टार जिसने रोमांटिक हीरो के रूप में अपनी इमेज बनाई. मगर उनकी एक एक्ट्रेस के साथ कभी भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. वहीं दूसरी के साथ उनकी फिल्म को खूब पसंद किया गया.
एक फिल्म स्टार करियर में कई हीरो हीरोइनों के साथ काम करते हैं. मगर हर जोड़ी हिट नहीं हो पाती है. ऐसा ही कुछ हुआ था बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो के साथ. जिन्होंने करियर में यूं तो कई हीरोइनों के साथ काम किया, मगर एक के साथ उनकी जोड़ी हर बार फ्लॉप रही और दूसरी के साथ ब्लॉकबस्टर…चलिए इस दिलचस्प कहानी से रूबरू करवाते हैं.

ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर हैं. जिन्होंने करियर में पद्मिनी कोल्हापुरे, पूनम ढिल्लों और जया प्रदा से लेकर मीनाक्षी शेषाद्रि संग स्क्रीन शेयर की. ऋषि कपूर ने कई ब्लॉकबस्टर भी दी. मगर माधुरी दीक्षित और जूही चावला के साथ फिल्मों का खेला अलग ही था.

दरअसल ऋषि कपूर ने माधुरी दीक्षित के साथ कई बार काम किया. मगर दोनों की कोई फिल्म हिट न हो सकी और इसलिए इस जोड़ी को मनहूस तक कह दिया गया. दोनों ने साथ में तीन बड़ी फिल्मों में काम किया और तीनों बार फिल्म को मुंह के बल गिरना पड़ा. जबकि फिल्म के गाने हिट हुए और खूब उम्मीदें भी थी.

ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने 1993 में आई ‘साहिबान’, 1995 में आई ‘याराना’ और ‘1996 में आई ‘प्रेम ग्रंथ’में साथ में रोमांस किया था. मगर ये तीनों ही फिल्म फ्लॉप रही. हैरानी की बात ये है कि माधुरी हिट की गारंटी मानी जाती थी. अपने जमाने में कई सितारों की किस्मत चमकाई थी लेकिन उनकी जोड़ी ऋषि कपूर के साथ हिट न हो सकी.

साल 1996 में दोनों ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने आखिरी बार साथ में फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में काम किया था. सबको लग रहा था कि ये फिल्म सुपरहिट होगी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई.

वहीं अब बात करते हैं जूही चावला और ऋषि कपूर की जोड़ी की तो इन्होंने भी कई फिल्मों में साथ में काम किया. ज्यादातर फिल्मों में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया.

जैसे- बोल राधा बोल (1992), साजन का घर (1994), दरार (1996), ईना मीना डीका (1994), घर की इज्जत (1994), करोबार: द बिजनेस ऑफ लव (2000), और चांदनी फिल्म.

जूही चावला और ऋषि कपूर की बोला राधा बोल सबसे बड़ी हिट थी. दोनों की फिल्म और चुलबुली जोड़ी को काफी प्यार मिला था. इसके अलावा चांदनी भी ब्लॉकबस्टर थी.