प्रयागराज के बम्हरौली के रसूलपुर घाट पर तीन नाबालिग दोस्तों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। धूमनगंज के मुंडेरा से तीनों दोस्त पिछले 24 घंटे से लापता थे। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाकर तीनों के शवों को बाहर निकाला।
हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के चक मुंडेरा निवासी नमन लूथरा (17), मनीष (13) और शौर्य पाल (14) तीनों दोस्त थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे तीनों घर से बिना बताए लापता हो गए।
परिजनों की काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का कुछ पता नहीं चल सका। देर रात तक तीनों के परिजन तलाश में लगे रहे। अगली सुबह करीब नौ बजे सूचना मिली कि रसूलपुर घाट के पास कुछ बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े हुए हैं।
सूचना पर परिजन पहुंचे तो कपड़े और चप्पल से पहचान की गई। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर एनडीआरएफ, जल पुलिस और पूरामुफ्ती पुलिस पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। काफी खोजबीन के बाद दोपहर करीब एक बजे पहले मनीष और फिर शौर्य का शव बरामद हुआ।