अमृतसर के रमदास के सीमांत गांव दंगई में लोगों की आंखों में दर्द साफ दिखाई देता है। यहां हर तरफ बर्बादी नजर आती है। सैकड़ों एकड़ फसल बाढ़ में डूब चुकी है और गलियों में भी तीन से चार फीट पानी भरा है। कई घरों के भीतर भी दो-दो फीट पानी है। लोगों का कहना है कि उन्हें पहली बार ऐसी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ ने फसल बचने की रही सही उम्मीद भी मिट्टी में मिला दी है।
गांव अजनाला से 15 किलोमीटर दूर इस गांव में कोई घर ऐसा नहीं है जहां बाढ़ ने तबाही न मचाई हो। कई घर जर्जर हो चुके हैं। कीमती सामान तिरपाल के सहारे सड़कों के किनारे पड़ा है। कुछ घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। आशियानों के उजड़ने से गांव वाले राहत टेंटों में रहने को मजबूर हैं।
Trending Videos
2 of 10
बाढ़ से प्रभावित अमृतसर के रमदास स्थित दंगई गांव में बरसात से टूटा घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गांव में चारों ओर पानी ही पानी है। गांव के लोगों दिलबाग सिंह, हरजोत सिंह, सुखदेव सिंह और सुखजीत ने बताया कि उनकी फसलें खत्म हो गईं हैं। कारोबार भी बर्बाद हो गया है।
3 of 10
बाढ़ से प्रभावित अमृतसर के रमदास स्थित दंगई गांव में बरसात से डूबा घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
अजनाला के 45 गांव बाढ़ की चपेट में
अजनाला इलाके के लगभग 45 गांव पानी में डूब चुके हैं। डीसी साक्षी साहनी, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में जुटी हैं। लोगों को दवाइयां, राशन, टेंट व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है।
4 of 10
बाढ़ से प्रभावित अमृतसर के रमदास स्थित दंगई गांव में बरसात से टूटा व डूबा घर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
तिरपाल के सहारे गुजर रहीं रातें
गांव के लोगों का कहना है कि तिरपाल के सहारे रात गुजारना बहुत मुश्किल है। अस्थायी झोपड़े बारिश की मार नहीं सह पा रहे हैं। पशु बीमार हैं। उनमें से कुछ को पांवों की बीमारी हो गई है। नदी का पानी धीरे-धीरे घट रहा है लेकिन हर तरफ मलबा फैल गया है। इसे निकालने में महीनों लगेंगे।
5 of 10
भारतीय सेना की टीम, सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ससराली कॉलोनी में धुस्सी बांध को मजबूत करने पर करती काम
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
चोरी की घटनाओं की वजह से भय बना हुआ है। मिल रही मदद पर्याप्त नहीं है। सुरक्षा की कमी बेचैनी बढ़ा रही है। गांव में चारों ओर पानी ही पानी है। लोगों की परेशानी बढ़ रही है।