{“_id”:”68bd7d670ed8dfe0380047c4″,”slug”:”japan-pm-shigeru-ishiba-resignation-ldp-leadership-know-process-of-selecting-new-pm-and-contenders-explained-2025-09-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Japan: शिगेरु इशिबा ने क्यों छोड़ा प्रधानमंत्री पद, अब कैसे चुना जाएगा जापान का अगला पीएम, कौन-कौन दावेदार?”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
जापान में अब आगे क्या होगा? देश का अगला प्रधानमंत्री कैसे चुना जाएगा? इस पद के लिए कौन-कौन से नेता दावेदारी में हैं? आइये जानते हैं…
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद नए पीएम की रेस शुरू। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- जापान में राजनीतिक संकट लगातार जारी है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। इशिबा ने अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी को टूट से बचाने के लिए पीएम पद छोड़ने की बात कही। गौरतलब है कि पार्टी सोमवार को नेतृत्व के लिए चुनाव कराने की तैयारी कर चुकी थी। ऐसे में अगर इस चुनाव को मंजूरी मिल जाती तो इसे इशिबा के नेतृत्व पर अविश्वास के तौर पर देखा जाता और पार्टी में ही सर्वसम्मति का नेतृत्व न होने की वजह से फूट पड़ सकती थी।
Trending Videos
ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर जापान में अब आगे क्या होगा? देश का अगला प्रधानमंत्री कैसे चुना जाएगा? इस पद के लिए कौन-कौन से नेता दावेदारी में हैं? आइये जानते हैं…