लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाने का सॉफ्टवेयर बेचने वाले जयवीर गंगवार को जनपद बरेली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित कई राज्यों में 2000 से अधिक लोगों को यह फर्जी सॉफ्टवेयर बेचकर ठगी की थी।
एसटीएफ टीम को मौके से चार एटीएम कार्ड, लैपटॉप, कई फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जांच में खुलासा हुआ है कि जयवीर गंगवार फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों पर फर्जी सॉफ्टवेयर का विज्ञापन जारी करता था। वह ग्राहकों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराता था, जिसके जरिए वे आधार कार्ड बनाने का अवैध कार्य कर पाते थे।
आरोपी ₹1500 में सॉफ्टवेयर बेचता था और इस जालसाजी के जरिए हजारों लोगों को ठग चुका है। एसटीएफ उससे पूछताछ कर नेटवर्क के अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
![]()











