Last Updated:
रचिता राम ने फिल्म आई लव यू के बोल्ड गाने पर विवाद झेला, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं, मां ने नाराजगी जताई, रचिता ने माफी मांगी और आगे ऐसे सीन न करने का वादा किया.
<br />नई दिल्ली. सिनेमा की दुनिया बहुत रंगीन है. यहां टिके रहने के लिए कलाकारों को अलग-अलग तरह के रोल निभाने पड़ते हैं. कई बार ऐसे सीन भी करने पड़ते हैं, जो मन से नहीं मन मारकर किए जाते हैं.

pic credit: filmibeat <br />एक्टिंग की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने बोल्ड रोल भी खुलकर किए हैं. लेकिन कुछ सादगी से ही लोगों का दिल जीत लेती हैं. खासतौर पर एक्ट्रेसेस के लिए ये सफर और मुश्किल होता है. लेकि कुछ एक्ट्रेसेस, जैसे साई पल्लवी, सिर्फ वही किरदार निभाती हैं जो उन्हें पसंद आते हैं.

कन्नड़ सिनेमा की टॉप हीरोइन रचिता राम ने भी अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं. ट्रेडिशनल कपड़ों और सीरियस रोल्स के जरिए उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म आई लव यू में उनका एक बोल्ड गाना काफी विवादों में आ गया था.
इस गाने को देखकर फैन्स हैरान रह गए थे कि रचिता ने इतना बोल्ड सीन क्यों और कैसे दे दिया किया. सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया. इस पर रचिता ने खुद सफाई दी थी.
इस विवादित गाने पर सफाई देते हुए रचिता ने कहा था कि, ‘शूटिंग के दौरान मैं किरदार में डूबी हुई थी. मुझे अंदाजा नहीं था कि इतना नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलेगा. लेकिन जब मैंने इसे थिएटर में देखा तो मुझे थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई.’
pic credit: ibtimes india रचिता ने बताया कि इस गाने को शूट करते समय उन्होंने खुद ही सेट से सबको बाहर भेज दिया था. सिर्फ डायरेक्टर और कैमरा टीम वहीं मौजूद रहे. उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में पता चला कि कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ऐसे रोमांटिक गानों के लिए मशहूर हैं.’

pic credit: filmibeat<br />सबसे बड़ी बात तब हुई जब उनकी मां ने उनसे कहा, ‘हम तुम्हें ऐसी एक्ट्रेस के रूप में स्वीकार कर सकते हैं, लेकिन बेटी के रूप में नहीं.’ यह सुनकर रचिता टूट गईं. उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता से माफी मांगी और वादा किया कि आगे कभी ऐसे सीन नहीं करेंगी.
pic credit: kannada prabhaअपने पिता को याद करते हुए रचिता रो पड़ी थी. उन्होंने कहा, ‘आज भी मेरे पापा मुझे बच्ची समझते हैं. मैं उनसे हमेशा माफी मांगती हूं. उन्होंने परिवार के लिए बहुत सहा है. मुझे उन्हें अब और दुख नहीं देना. मेरे लिए परिवार ही सबसे जरूरी है.’