Last Updated:
मुश्किल वक्त से गुजर रहे पंजाबवासियो की मदद के लिए पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट हुई है.वे बाढ़ पीड़ितों की मदद करके पंजाब को फिर से उठाने की कोशिश कर रहे हैं. बाढ़ से 1400 से ज्यादा गांवों पर बुरा असर पड़ा है. …और पढ़ें

राज्य भर में बचाव अभियान जारी है. बाढ़ ने पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, पठानकोट, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर, मोगा, संगरूर, बरनाला, पटियाला और मोहाली जिलों में काफी नुकसान पहुंचाया है. भारी बारिश के बीच रावी, व्यास और सतलुज जैसी नदियों के ऊपर बने बांधों से पानी छोड़े जाने के साथ-साथ नालों के उफान के कारण बाढ़ आई है. जिले गुरदासपुर के अंदर बाढ़ ने काफी तबाही मचाई है. बाढ़ पीड़ितों की हर कोई अपने-अपने तरीके से मदद कर रहा है. इसी बीच रविवार को अभिनेता बिन्नू ढिल्लों गुरदासपुर के गांव चिट्टी में पहुंचे.
अभिनेता ने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री दी. अभिनेता बिन्नू ढिल्लों ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस मुश्किल घड़ी में हर किसी को एक-दूसरे का साथ देना चाहिए. पंजाब जिस संकट से जूझ रहा है उसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, एनजीओ, सरकार और सभी लोग मदद के लिए आगे आए हैं. उनका दिल से धन्यवाद, यही असली पंजाब है जो मुसीबत की घड़ी में साथ खड़ा रहता है.’
एक्टर ने जताई चिंता
बिन्नू ढिल्लों ने आगे कहा, ‘मेरा भाई जो कनाडा में है, उसने मुझे बताया कि बाढ़ जाने के बाद बहुत सारी बीमारियां आएंगी, तब हमें और लोगों का ख्याल रखना होगा. इसलिए हम बाद में भी आएंगे. यह मायने नहीं रखता कि आप कितना सामान ला रहे हैं, मायने रखता है कि आपकी सोच क्या है. पंजाब को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए हम सबको आगे आना चाहिए. भगवान हमारे साथ है, सब जगह से राहत सामग्री आ रही है, हम जल्द ही फिर से उठ खड़े होंगे.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें