सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1510 अनुदेशकों को आज दिनांक 07 सितंबर 2025 को व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्त किया गया। यह आयोजन लोक भवन सभागार, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद सोनभद्र के नोडल संस्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी में किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय संजीव सिंह गोंड (राज्यमंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, उत्तर प्रदेश सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि श्री मान सिंह गौड़ (ब्लॉक प्रमुख, मयेरपुर) तथा श्री दीपक साह (मंडल अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

जनपद सोनभद्र में तैनाती हेतु चयनित 13 अनुदेशकों को माननीय अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें श्री शिव कुमार कनौजिया, श्रीमती पूजा मैर्या, श्री अमरेन्द्र कुमार, श्री अरविन्द कुमार, श्री ज्ञान सिंह, श्री संजय कुमार, श्री यशवेन्द्र कुमार, श्री राजेश कुमार, श्रीमती सुजाता सिंह, श्री दिनेश चौधरी, श्री अमित कुमार, श्री अरविन्द कुमार मौर्य, श्रीमती गरिमा शामिल हैं। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि यह नियुक्तियाँ प्रदेश में कौशल विकास को नई दिशा प्रदान करेंगी और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी।
![]()











