पीईटी में दूसरे दिन 7 सितंबर को अलीगढ़ शहर के गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कन्नौज का युवक अनिल संदेह के आधार पर पकड़ा गया। लखनऊ से हुई बायोमैट्रिक जांच में उसके आधार कार्ड में जन्मतिथि में सात वर्ष के अंतर पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई। हालांकि युवक को उसके दस्तावेज लेकर परीक्षा केंद्र से ही जाने दिया गया है।
दूसरी पाली में गोपीराम पालीवाल परीक्षा केंद्र पर कन्नौज के पतुबापुर का अनिल कुमार परीक्षा देने पहुंचा। लखनऊ से हुई बायोमीट्रिक जांच में संदेह होने पर करीब 4:30 बजे प्रधानाचार्य दीपक पालीवाल व अन्य टीम ने हिरासत में ले लिया। उसकी दोबारा से बायोमीट्रिक जांच कराई। दोनों बार की जांच में उसका नाम, पता, पिता का नाम, रेटिना, बायोमीट्रिक तो सही पाई गई लेकिन प्रवेश फार्म पर दर्ज जन्मतिथि में सात वर्ष का अंतर पाया गया।
पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कॉलेज प्रधानाचार्य ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी बुला लिए। बाद में लखनऊ से निर्देश लेकर युवक को उसके दस्तावेज लेकर जाने दिया गया। बाद में अनिल के खिलाफ गांधीपार्क थाने में तहरीर दी गई। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार आरोपी के दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी है। जांच के लिए उसे बुलाया जाएगा। तहरीर के साथ दस्तावेज भी पुलिस को मिले हैं। मुकदमा दर्ज किया गया है।