सलमान खान, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित 90 के दशक के वो तीन नाम जो किसी भी फिल्म को सुपरहिट बना सकते थे. हम तुम्हारे हैं सनम -ये फिल्म जब आई थी, तो इसने धूम मचा दी थी हर तरफ इस फिल्म की ही चर्चा थी. इस मूवी का एक गाना था जो आज भी हर शादी में बजता. ये गाना हर भाई अपनी बहन की शादी में बजवाता है और उसके लिए दुआएं मांगता है- तारों का चमकता गहना हो, फूलों की महकती हो..उस घर में खुशहाली आए जिस घर में तुम्हारी शादी हो. इस गाने पर अपने भाई को थिरकते देख हर दुल्हन का चेहरा खिल उठता है.