{“_id”:”68be6ee6ded9fe159602e039″,”slug”:”crocodile-dragged-man-away-in-front-of-his-son-in-lakhimpur-kheri-2025-09-08″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खौफनाक: लखीमपुर खीरी में बेटे के सामने पिता को खींच ले गया मगरमच्छ, नाले में मछली पकड़ने गए थे दोनों”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 11:21 AM IST
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में खौफनाक घटना हुई है। सुतिया नाले में रविवार को मछली पकड़ने गए पिता-पुत्र पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। उसके चंगुल से पुत्र तो बचकर निकल गया, लेकिन पिता को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया।
लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में चौका नदी के सूतिया नाले में रविवार दोपहर मछली पकड़ने गए पिता और पुत्र पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। उसके चंगुल से पुत्र तो किसी तरह बचकर निकल गया, लेकिन उसके सामने ही पिता को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। हादसे के बाद गोताखोर तलाश में जुट गए, लेकिन देर शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला था।
Trending Videos
गांव जयंदरपुर निवासी रामसागर निषाद (50) पुत्र कामता रविवार दोपहर बेटे विष्णु निषाद के साथ गांव किनारे सुतिया नाले में मछली पकड़ने गए थे। बताते हैं कि मछली फंसाने के लिए दोनों नाले में जाल डाल रहे थे। इस बीच नाले में मौजूद मगरमच्छ ने हमला कर दिया। विष्णु तो बच गया, पर रामसागर को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया। युवक की चीख-पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गए। शारदानगर पुलिस और वन दरोगा अशोक शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों के जरिये तलाश शुरू कराई। शाम तक उनका कुछ पता नहीं लगा था।