Last Updated:
7 Tremendous Bollywood Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो सालों से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही हैं. आज हम आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप जितनी बार भी देखें, बोर नहीं होंगे. तो चलिए आपको उन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
नई दिल्ली. साल 2002 से 2026 के बीच 7 ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं, जिन्हें लोग आज भी बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. उनमें सलमान खान से लेकर आमिर खान और शाहरुख खान की भी फिल्में शामिल हैं. आज हम जिन 7 बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं, उन्हें आप जितनी बार देखिए आपका मन नहीं भरेगा.

बजरंगी भाईजान (2015): यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका सह-लेखन और निर्देशन कबीर खान ने किया है. यह पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद की एक मूल कहानी पर आधारित है और सलमान खान, रॉकलाइन वेंकटेश और कबीर खान द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में सलमान के साथ हर्षाली मल्होत्रा, करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. यह हनुमान के भक्त पवन कुमार चतुर्वेदी की कहानी है, जो भारत में अपनी मां से बिछड़ी एक छह साल की मूक पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की शाहिदा को उसके घर वापस लाने के लिए यात्रा पर निकलता है.

दंगल (2016): यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है फिल्म में खान महावीर सिंह फोगट की भूमिका में हैं, जो एक पहलवान शौकिया पहलवान है जो अपनी बेटियों गीता फोगट और बबीता कुमारी को भारत की पहली विश्व स्तरीय महिला पहलवान बनने के लिए ट्रेनिंग देता है. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा दो फोगट बहनों के एडल्ट वर्जन को चित्रित करती हैं, जबकि जायरा वसीम और सुहानी भटनागर उनके छोटे वर्जन, साक्षी तंवर उनकी मा, और अपारशक्ति खुराना उनके चचेरे भाई के रूप में नजर आते हैं.

हंगामा (2003): यह एक कॉमेडी रोमांस ड्रामा फिल्म है, जिसे प्रियदर्शन द्वारा सह-लिखित और निर्देशित किया गया है और वीनस रिकॉर्ड्स एंड टेप्स द्वारा निर्मित किया गया है. यह प्रियदर्शन की 1984 में बनी मलयालम फिल्म पूचक्कोरु मूक्कुथी का रीमेक है. यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही. इमसे आफताब शिवदासानी के साथ अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं.

तारे जमीन पर (2007): इसका निर्माण और निर्देशन आमिर खान ने किया है. इसमें आमिर खान के साथ दर्शील सफारी, तनय छेड़ा, विपिन शर्मा और टिस्का चोपड़ा भी हैं. यह फिल्म ईशान (दर्शील सफारी) के एक छोटे से बच्चे पर बेस्ड है, जो डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से पीड़ित है.

लाइफ इन अ… मेट्रो (2007): यह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, इसका सह-निर्माण, लेखन और निर्देशन अनुराग बसु ने किया है. बिली वाइल्डर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म द अपार्टमेंट (1960) से प्रेरित इस फिल्म में धर्मेंद्र, नफीसा अली, शिल्पा शेट्टी, केके मेनन, शाइनी आहूजा, इरफान खान, कोंकणा सेन शर्मा, कंगना रनौत और शरमन जोशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. संगीत प्रीतम ने दिया है और बोल सईद कादरी ने लिखे हैं. यह फिल्म मुंबई में रहने वाले 9 लोगों के जीवन पर आधारित है.

जब वी मेट (2007): यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और इसका निर्माण ढिलिन मेहता ने अपने बैनर श्री अष्टविनायक सिने विजन के तहत किया है. फिल्म में शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ तरुण अरोड़ा, सौम्या टंडन और दारा सिंह सहायक भूमिकाओं में हैं.

देवदास (2002): यह एक पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और इसका निर्माण भारत शाह ने अपने बैनर मेगा बॉलीवुड के तहत किया है. इसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि जैकी श्रॉफ, किरण खेर, स्मिता जयकर और विजयेंद्र घाटगे सहायक भूमिकाओं में हैं. शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के 1917 में इसी नाम के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म देवदास मुखर्जी (शाहरुख खान) की कहानी है, जो एक धनी लॉ ग्रेजुएट है और अपनी बचपन की दोस्त पार्वती ‘पारो’ (ऐश्वर्या राय) से शादी करने के लिए लंदन से लौटता है.