Last Updated:
Actor Saurabh Shukla in Bareilly: बरेली के एक होटल में न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में सौरभ शुक्ला ने नाटक, थिएटर और अन्य माध्यमों के बीच प्रतिस्पर्धा पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बरेली आकर नाट्य महोत्सव…और पढ़ें
बरेली के एक होटल में न्यूज़ 18 लोकल से खास बातचीत में सौरभ शुक्ला ने नाटक, थिएटर और अन्य माध्यमों के बीच प्रतिस्पर्धा पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बरेली आकर नाट्य महोत्सव में शामिल होना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा है और बरेली एक खूबसूरत शहर है. जहां की ऑडियंस शांतिप्रिय है. सौरभ शुक्ला ने बरेली में सस्पेंस थ्रिलर नाटक “बर्फ” से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
अभिनेता सौरभ शुक्ला बरेली में असितता फाउंडेशन ड्रामा ड्रॉपआउटस और वेगमाइन सिटी मॉल की ओर से आयोजित सात दिवसीय बरेली नाट्य महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं. उन्होंने बरेली में नाटक “बर्फ” के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. सौरभ शुक्ला ने बताया कि उन्होंने नाटक “बर्फ” का प्रदर्शन 200 से अधिक बार किया है, लेकिन बरेलीवासी पहली बार इस थिएटर नाटक से रूबरू हो रहे है. यह नाटक रोमांस, रहस्य और पहेली का मिश्रण है. इसकी स्क्रिप्ट एक सस्पेंस फिल्म के लिए लिखी गई थी, जो कश्मीर की बर्फीली वादियों में एक रहस्यमई गांव पर आधारित है. थिएटर में इस नाटक के विजुअल्स को जीवंत बनाने के लिए स्टेज डिजाइनर राहुल ने बेहतरीन काम किया है.
अपनी सोच को सीमित न करें
सौरभ शुक्ला का मानना है कि थिएटर, वेब सीरीज और फिल्में सिर्फ माध्यम है, जिनसे दर्शकों तक पहुंचा जाता है. अच्छा कंटेंट किसी भी माध्यम से लोगों को पसंद आता है. उन्होंने युवाओं के लिए संदेश दिया कि हमेशा युवा बने रहें, अपनी सोच को सीमित न करें और सीखने की ललक को बनाए रखें, क्योंकि सीखना बंद कर देंगे तो आप बूढ़े होने लगेंगे और जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे.