लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता ने शिक्षक दिवस के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ स्थित शिशु विहार (क्रेच) की छह महिला कर्मियों को सम्मानित किया।
बच्चों की देखभाल और उनके सर्वांगीण विकास में समर्पित योगदान के लिए इन महिला कर्मियों को ₹1000 नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती मानसी सिंह, सचिव श्रीमती स्मृति सचान सहित अन्य सदस्याएँ भी उपस्थित रहीं।

श्रीमती श्रुति गुप्ता ने कहा कि बच्चों की परवरिश और देखभाल का कार्य बेहद जिम्मेदारी और धैर्य की मांग करता है। इन कर्मियों का समर्पण प्रशंसनीय है और यह सम्मान उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करेगा।
![]()











