Last Updated:
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मिनी केरल के तिरूवनंतपुरम में पली और बड़ी हुई थीं. महज 4 साल की उम्र से क्लासिकल डांस सीखने वाली एक्ट्रेस का फिल्म इंडस्ट्री में आना महज संयोग था.राज कपूर के साथ भी ये एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं.
नई दिल्ली. राज कपूर की फिल्म ‘जिस देश में गंगा बहती है’ में नजर आ चुकीं साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस पद्मिनी ने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. पद्मिनी एक्ट्रेस के अलावा एक ट्रेंड डांसर भी थीं. पद्मिनी ने राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में काफी बोल्ड किरदार निभाया था. इसमें वह एक ऐसी लड़की बनीं थीं जो हमेशा लड़कों की तरह रहती थीं. एक बार अचानक से राज कपूर को पता चल जाता है कि वह लड़का नहीं लड़की हैं.

साउथ सिनेमा की नृत्यांगना पद्मिनी. जिन्होंने अपने अभिनय, नृत्य और भरतनाट्यम की अनूठी कला से दर्शकों को दीवाना बना रखा था. पद्मिनी ने कथकली, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम और मोहिनीअट्टम जैसी डांस फॉर्म में अपना जलवा दिखाया था.

एक्ट्रेस की बहनें ललिता और रागिनी भी प्रसिद्ध नृत्यांगनाएं रहीं. पद्मिनी को 250 से ज्यादा फिल्मों में काम मिला था. अभिनेत्री ने अपने नृत्य और अभिनय के लिए कई अवॉर्ड जीते हैं. 7 साल की उम्र में नृत्य की दुनिया में कदम रखने वाली पद्मिनी ने 17 साल की उम्र में हिंदी फिल्म ‘कल्पना’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

पद्मिनी तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु समेत सभी भाषाओं की में काम कर चुकीं थी. शिवाजी गणेशन, एमजीआर, जेमिनी गणेशन जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने वाली पद्मिनी ने शिवाजी के साथ 59 फिल्मों में काम किया.

शिवाजी गणेशन और पद्मिनी स्टारर फिल्म ‘दिल्लाना मोहनमबाल’ उस समय की सुपर-डुपर हिट फिल्म थी. आज भी ‘दिल्लाना मोहनमबाल’ के गाने लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है.

पद्मिनी ने शिवाजी की एक ही फिल्म में उनकी प्रेमिका और मां का किरदार निभाया था. वो फिल्म है, साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म ‘एथिरपराधु. यह फिल्म सी.वी. श्रीधर की कहानी पर आधारित थी और नारायणमूर्ति ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था.

शिवाजी, पद्मिनी, नागैया, अशोकन ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में शिवाजी और पद्मिनी लवर कपल की भूमिका में हैं. दोनों के बीच प्यार के बीच, शिवाजी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाना पड़ता है. रास्ते में, पद्मिनी को लगता है कि जिस विमान में वह सवार था, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और शिवाजी की मृत्यु हो गई है.

इस घटना के सामने आने के बाद वह अपने पिता की बात मानकर नागैया से शादी कर लेती है. इस नागैया फिल्म में, शिवाजी के पिता, नागैया, एक कठोर निर्णय लेते हैं जब उन्हें पता चलता है कि जिस पत्नी से उन्होंने दूसरी शादी की थी, वह उनके बेटे की प्रेमिका है. वहीं, विमान दुर्घटना में बचकर वापस लौटे शिवाजी को यह सच्चाई पता चलेगी. एक मोड़ पर, दोनों मां-बेटे के रूप में जीवन शुरू करेंगे. गौरतलब है कि फिल्म का अंत उन लोगों के साथ होता है जो फिल्म के पहले भाग में प्रेमी थे और क्लाइमेक्स में मां-बेटे बन जाते हैं.
![]()










