भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता-सिंगर दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी मशहूर है. 6 साल पहले आई इन दोनों की भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का एक गाना ‘चोंए-चोंए’ खूब वायरल हुआ है. बता दें, इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 12 मिलियन बार देखा जा चुका है.










