सोनभद्र/एबीएन न्यूज। मुख्यमंत्री जी के विजन “सामर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश/2047” के संकल्प को साकार करने हेतु जनपद सोनभद्र में 12 एवं 13 सितम्बर को वृहद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में उद्यमियों, छात्र-छात्राओं, शिक्षाविदों, महिलाओं, कृषकों एवं श्रमिक संगठनों सहित विभिन्न वर्गों से सुझाव और अनुभव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का विचार प्रदेश के भविष्य को तय करेगा और इसी दिशा में समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर भी लोग अपने सुझाव भेज सकेंगे।
कार्यशाला में प्रबुद्ध जन के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अजय कुमार उपाध्याय, सेवानिवृत्त आईपीएस रामकृष्ण चतुर्वेदी, प्रोफेसर डॉ. रजनीश सिंह (टी0डी0 कॉलेज जौनपुर), तथा डॉ. राकेश बाबू गौतम (आचार्य नरेंद्र देव कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या) भाग लेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन संवाद कार्यक्रमों में सभी वर्गों के सुझाव संकलित कर प्रदेश के विजन 2047 का रोडमैप तैयार किया जाएगा। यह रोडमैप युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों और श्रमिकों की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा और उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
![]()











