अहरौरा/मीरजापुर/एबीएन न्यूज। अहरौरा बांध से पानी छोड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने मंगलवार देर शाम जलाशय के सभी गेट बंद करवा दिए। इससे जमालपुर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।
बता दें कि अहरौरा जलाशय की जल संभरण क्षमता 360 फीट है। 30 अगस्त के बाद यही सीमा बनाए रखने का आदेश होता है। मंगलवार को जलस्तर 356.07 फीट होने के बावजूद एक गेट डेढ़ फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था, जिसका विरोध किसानों ने किया। इसके बाद देर रात जेई ओमप्रकाश राय ने सभी गेट बंद करा दिए।
बांध से पानी छोड़े जाने पर जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ की आशंका रहती है। गेट बंद होने के बाद वहां के लोगों की चिंता कम हो गई है। गुरुवार दोपहर तीन बजे जलस्तर 356.06 फीट दर्ज किया गया।
जेई ओमप्रकाश राय ने बताया कि सभी गेट बंद हैं, केवल गेट नंबर 23 से हल्का रिसाव हो रहा है। इसकी सूचना मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को दी गई है और जल्द ही इसे भी बंद कर दिया जाएगा।
![]()











