Last Updated:
बॉलीवुड का पहला परिवार कौन सा है? आपका ध्यान तुरंत कपूर फैमिली पर जाता है. ऐसा ही एक खानदान है जिसकी चार पीढ़ियां हिंदी सिनेमा में राज कर चुकी हैं. आज भी इस जनरेशन की अदाकारा इंडस्ट्री में मौजूद हैं. ये कोई और नहीं बल्कि काजोल हैं.
काजोल के फैमिली ट्री को आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि इनकी फैमिली का इतिहास किसी सिनेमाई गाथा से कम नहीं है. एक्ट्रेस के घराने में कई एक्टर हुए तो कई फिल्ममेकर और स्टोरीटेलर्स भी. काजोल की रिश्ते में रानी मुखर्जी चचेरी बहनें लगती हैं. दोनों को विरासत में एक्टिंग और फिल्में मिलीं. तो चलिए इस परिवार के सदस्यों से मिलवाते हैं.

रत्न बाई – काजोल की परदादी<br />जिस वक्त औरतों का फिल्मों में आना अच्छा नहीं माना जाता था, उस दौर में रत्न बाई ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा. वह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत में काम करने वाली फीमेल हस्तियों में से एक थीं. जिन्होंने अपने परिवार के लिए भी रास्ता बनाया था. (तस्वीर: Instagram)

शोभना सामर्थ – काजोल की नानी<br />काजोल की दादी की तरह नानी शोभना भी सिनेमा से जुड़ी हुई थीं. वह 1940 और 50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस में से एक थीं. शोभना को सबसे ज्यादा प्यार सीता के रोल के लिए मिला. (तस्वीर: IMDb)

अजय देवगन के नाना ससुर कुमारसेन एक फिल्ममेकर थे, जिन्होंने इंडियन सिनेमा की हिस्ट्री में कहानियों को आकार देने का काम किया. (तस्वीर: IMDb)

शोभना और कुमारसेन की बेटियां – नूतन और तनुजा: काजोल की मौसी नूतन को भला कौन नहीं जानता. वह नेशनल अवॉर्ड विनर रही हैं जिन्होंने सुनील दत्त से लेकर अमिताभ बच्चन संग हिट दे चुकी हैं. वह अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार थीं. वहीं बात करें काजोल की मां तनुजा की तो वह अपने डिफरेंट रोल के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने प्रेम रोग से लेकर हाथी मेरे साथी जैसी फिल्मों में काम किया था. (तस्वीर: FB/IMDb)

काजोल के दादा शशधर मुखर्जी एक फिल्ममेकर और फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक मेंबर्स में से एक थे. उन्होंने 1940 और 50 के दशक की कई सुपरहिट फिल्मों का प्रोडक्शन किया.

शोमू मुखर्जी और तनुजा: शशधर मुखर्जी के 6 बच्चे हुए. इनमें से एक थे शोमू मुखर्जी जिन्होंने तनुजा संग शादी की. कपल के दो बेटियां हुईं काजोल और तनिषा. तनीषा जहां फ्लॉप रहीं तो काजोल 90 के दशक से बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रहीं और आज भी काम कर रही हैं. काजोल ने अजय देवगन से शादी की और आज दोनों के दो बच्चे हैं. अजय देवगन बॉलीवुड के अमीर एक्टर में से एक हैं जो एक्टिंग के साथ साथ अपना प्रोडक्शन हाउस वीएफएक्स जैसा काम संभालते हैं.

नूतन की फैमिली: तनुजा की बहन नूतन की फैमिली की बात करें तो उन्होंने रजनीश बहल के साथ शादी की. उनके बेटे मोहनीश हैं जो काजोल के कजिन लगते हैं. मोहनीश ने भी मां और मौसी की तरह बॉलीवुड में करियर बनाया और विलेन-एक्टर और टीवी एक्टर के रूप में भी काम किया.

देव मुखर्जी की फैमिली: शशधर मुखर्जी के दूसरे बेटे देव मुखर्जी के परिवार की बात करें तो वह डायरेक्टर रहे. अब उनके बेटे अयान मुखर्जी भी निर्देशक हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में बनाई हैं. वह रिश्ते में काजोल के चचेरे भाई लगते हैं.

देव मुखर्जी की फैमिली: शशधर मुखर्जी के दूसरे बेटे देव मुखर्जी के परिवार की बात करें तो वह डायरेक्टर रहे. अब उनके बेटे अयान मुखर्जी भी निर्देशक हैं, जिन्होंने ब्रह्मास्त्र, वेक अप सिड, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्में बनाई हैं. वह रिश्ते में काजोल के चचेरे भाई लगते हैं.

रानी मुखर्जी और काजोल के बीच रिश्ता: .काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी फर्स्ट कजिन थे. रानी भी काजोल की तरह टॉप एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने कुछ कुछ होता है से लेकर मर्दानी जैसी दमदार फिल्में दी हैं. रानी मुखर्जी के पति इंडस्ट्री के टॉप प्रोड्यूसर में से एक हैं आदित्य चोपड़ा. जो यश चोपड़ा के बेटे हैं.
![]()











