Last Updated:
Salman Khan Kajol Song Trivia: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म का एक गाना 90 के दौर में काफी पॉपुलर हुआ था, जिसे क्रिएट करने में गीतकार सुधाकर शर्मा को काफी पैंतरेबाजी अपनानी पड़ी थी. उस एक गाने ने गीतकार को भरपूर शोहरत और दौलत मिली, लेकिन एक दफा फैन ने उन्हें इस गाने की वजह से गंदी-गंदी गालियां सुनाई थीं, जो असल में उनकी तारीफ थी. वह यादगार गाना है- ‘ओढ़ ली चुनरिया.’
सलमान खान का सुपरहिट गाना, गीतकार सुधाकर शर्मा ने लिखा था. (फोटो साभार: YouTiube/Videograb)गीतकार सुधाकर शर्मा फैन की गाली को अपनी तारीफ ही मानते हैं. उन्होंने फैंस से मुलाकात का वह मजेदार किस्सा पॉडकास्ट ‘वायरल वाणी’ को सुनाया था. उन्होंने कहा, ‘मेरे कुछ फोड़े निकले हुए थे, इसलिए लुंगी बांधे हुए था. मैंने हिमेश भाई को बोला कि रिकॉर्डिंग में नहीं आ पाऊंगा, लेकिन वह बोले- सर आपके बिना रिकॉर्डिंग नहीं हो पाएगी. वह दौर कुछ ऐसा ही था. हमने लुंगी बदलकर दूसरी बांध ली. मैं रहता था झोपड़पट्टी में. एक ऑटो पकड़ा, जिसके धचकों से घाव से खून निकलने लगा और दाग-धब्बे फिर आ गए.’
गीतकार आगे बोले, ‘ऑटो पकड़ा तो उसमें गाना बज रहा था- ओढ़ ली चुनरिया. मैं खुश हो गया, थोड़ी देर बाद फिर वही गाना बजा. ऑटोवाला वही एक गाना बार-बार बजा रहा था. उन दिनों कैसेट चला करते थे. मैंने मस्ती में उससे कहा कि कोई अच्छा सा गाना बजा. उसने फट से मेरी तरह लुक दिया और गाना बंद कर दिया. मैं तड़पूं कि भाई आपने गाना बंद कर दिया. ऑटोवाले ने कहा- अच्छा गाना सुनने के लिए तमीज भी होनी चाहिए. मैंने पूछा- तुमको मालूम है कि यह गाना किसने लिखा है? ऑटोवाला बोला- हां सुधाकर शर्मा ने लिखा है. भाई, वह सुधाकर शर्मा मैं ही हूं. उसने मुझे इतनी तगड़ी लुक दी कि एक्सीडेंट भी हो सकता था. ऑटोवाले ने गाड़ी और तेज कर दी.’ गीतकार सुधाकर शर्मा ने ऑटोवाले से गाना सुनाने के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं माना. गीतकार ने जब ऑटो से उतर कर उसे पैसे दिए, तो ऑटोवाले ने गाड़ी मोरते वक्त उन्हें मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं और बोला- शक्ल देखी है आईने में, खुद को सुधाकर शर्मा कहता है और वहां से फुर्रर हो गया. ऑटोवाला ने भले उन्हें गाली दी, लेकिन देखा जाए तो यह उनकी बहुत बड़ी तारीफ थी. यह जादू है कलम का.
तीन बार रिजेक्ट हुआ था गाना
सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का टाइटल ट्रैक बनने का भी दिलचस्प किस्सा है. हिमेश रेशमिया को इसे बनाने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन दिक्कत यह थी कि पहले ही तीन बार गाना रिजेक्ट किया जा चुका था. हिमेश ने जब गीतकार सुधाकर शर्मा से इसे लिखने के लिए कहा, तो वे बोले कि गाना हमारा भी फेल हो जाएगा. शकील बदायूं ने इतना सुंदर गाना लिखा है और अब उससे बेहतर क्या लिखूंगा? गाने में पहली लाइन ‘प्यार किया तो डरना क्या’ रखनी थी, फिर अगली लाइन क्या होगी? गीतकार ने हिमेश के साथ मिलकर पैंतरेबाजी अपनाई. गीतकार ने हसरत जयपुरी की सीख को याद किया, जिन्होंने उन्हें बताया था कि जब ऐसी स्थिति आए, तो गाने को कैसे घुमाकर लिखना चाहिए. हिमेश से बातों-बातों में गीतकार ने गाने का अगला पंच ‘ओढ़ ली चुनरिया तेरे नाम की’ दे दिया. लाइन मिलते ही हिमेश खुशी से उछल पड़े और बाकी इतिहास है. फिल्म के साथ-साथ गाना भी सुपरहिट रहा.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()











