मीरजापुर/एबीएन न्यूज। शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय में पीएम सूर्य घर योजना के तहत जागरूकता एवं रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी ने कैंप का अवलोकन किया और लोगों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत नागरिक अपने निजी आवास पर 10 किलोवाट तक का सोलर संयंत्र स्थापित करा सकते हैं। शासन की ओर से इस पर अधिकतम ₹1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
सभासद कुमार आनंद ने कहा कि सोलर संयंत्र से न केवल लोगों के बिजली बिल में कटौती होगी, बल्कि सौर ऊर्जा से सभी को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। वहीं, ईओ अमिता सिंह ने इसे शासन की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस योजना से जुड़ना चाहिए।
कैंप का उद्घाटन फीता काटकर नपा अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभासद रामदुलार पटेल, आशीष अग्रहरी, विकास सोनकर, इरशाद आलम, गुलशन बीबी, संजय पटेल, प्रभुनाथ, मयंक जायसवाल, रितेश, नपाकर्मी नीतीश कुमार, मृत्युंजय, मनोज, राजकुमार, सुरेश, विनोद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
![]()












