लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक गोंडा श्री अमर मंडल के निर्देशन में आज उप-मंडलीय चिकित्सालय गोंडा पर यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में डा. अंकित (हृदय रोग विशेषज्ञ) और डा. संदीप त्रिपाठी (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने 81 रेलवे कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके परिजनों की जांच की। इसमें से 31 मरीजों की हृदय संबंधी जांच और 50 मरीजों की हड्डी संबंधी जांच की गई। सभी मरीजों को उनकी स्थिति के अनुसार उपचार संबंधी सलाह और निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं।
इस मौके पर अन्य चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहे। रेलवे प्रशासन ने इस शिविर को कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बेहद उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन का आश्वासन दिया।
![]()











