मिर्जापुर/एबीएन न्यूज। विंध्याचल धाम में आगामी नवरात्र मेला को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए रविवार को विंध्याचल थाना कोतवाली परिसर में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, एसपी सिटी नितेश सिंह और सीओ सिटी विवेक जावला सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में नाई समाज और नाविक समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। इस दौरान प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में मुंडन का रेट 101 रुपये ही रहेगा। कोई भी अतिरिक्त वसूली की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही गंगा नदी में बाढ़ के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नावों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि गंगा का जलस्तर सामान्य होने पर ही नाव संचालन को लेकर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा और अव्यवस्था रोकने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि विंध्याचल धाम की सुरक्षा और व्यवस्था केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें आम नागरिकों और समाज के हर वर्ग का सहयोग भी जरूरी है।
![]()











