Last Updated:
Top Trending Series On OTT: ओटीटी पर इन दिनों 8 एपिसोड की एक धुआंधार सीरीज छा गई है. इसकी कहानी थ्रिल और मिस्ट्री से भरपूर है. इस सीरीज पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं, जिसके चलते यह ओटीटी पर नंबर 1 बन गई है.
नई दिल्ली. ओटीटी पर इन दिनों एक दमदार सीरीज धमाल मचा रही है. रिलीज होते ही सीरीज लोगों की फेवरेट बन गई है और इसे खूब देखा जा रहा है. यह एक सुपरनैचुरल फैंटस सीरीज है. हम ओटीटी की जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘Wednesday सीजन 2.’

टिम बर्टन के निर्देशन में बनी यह सीरीज ‘दि एडम्स फैमिली’ (The Addams Family) की पॉपुलर कहानी पर आधारित है. इस सीरीज में वेडनेस्डे एडम्स के किरदार को केंद्र में रखा गया है. यह एक थ्रिलर और मिस्ट्री से भरी कहानी है, जिसमें कॉमेडी और टीन ड्रामा का भी तड़का है.

वेडनेस्डे एडम्स को स्कूल में हुई घटना के कारण निकाल दिया जाता है और उसे नेवरमोर एकेडमी भेजा जाता है, जहां अलौकिक शक्तियों वाले स्टूडेंट पढ़ते हैं. वह वहां जाने के लिए उत्साहित नहीं होती और वहां से भागने का प्लान बनाती है.

उसी समय कुछ हत्याएं होती हैं, जो उसे एक बड़े रहस्य में उलझा देती हैं. वह अपनी मानसिक शक्तियों और जासूसी कौशल का उपयोग करके ‘हाइड’ (Hyde) नामक खतरनाक राक्षस को खोजने की कोशिश करती है.

Wednesday का पहला सीजन नेटफ्लिक्स पर बहुत लोकप्रिय हुआ था. इसी उम्मीद के साथ सीजन 2 को रिलीज किया गया है. हालांकि, इसे मिक्स रिव्यूज मिले हैं, लेकिन यह वेब सीरीज लगातार अधिक व्यूज बटोर रही है. नेटफ्लिक्स पर सीरीज टॉप 10 लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

दूसरा सीजन आईसैक नाइट (Isaac Night) नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमता है. उसे अपने परिवार को बचाने के लिए संघर्ष करने वाला एक विलेन के रूप में दिखाया गया है. यही इस कहानी की ताकत मानी जा रही है. पहले सीजन की तुलना में Wednesday सीजन 2 ने कई उम्मीदों को पूरा किया है और इसका क्लाइैमक्स भी अच्छा है.

सीजन 2 को दो भागों में बांटा किया गया है, जिससे कहानी की गति प्रभावित हुई है. पहले भाग में हुई कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं दूसरे भाग में छोड़ दी गई हैं. पहले पार्ट को देखने वालों के लिए दूसरा सीजन थोड़ा निराशाजनक हो सकता है. फिर भी आखिरी एपिसोड रोमांचक है और अब इसके अगले सीजन के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं.

यह एक डार्क वेब सीरीज है, जो बच्चों के लिए नहीं है. इस सुपरनैचुरल फैंटस सीरीज Wednesday 2 में टोटल 8 एपिसोड हैं. इसका लुत्फ आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं. खास बात है यह सीरीज हिंदी भाषा में भी मौजूद है.
![]()











