लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UPSTF) ने साइबर फ्रॉड के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर Mudra Loan और Auto Loan फर्जी तरीके से लेकर करोड़ों का साइबर फ्रॉड कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में गौरव सिंह (मास्टरमाइंड), नावेद हसन, अखिलेश तिवारी और इन्द्रजीत सिंह शामिल हैं। STF ने छापेमारी कर इन सभी को ऑफिस नं-719, सातवीं मंजिल, न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट, ओमेक्स सिटी, थाना सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ से गिरफ्तार किया।
छापेमारी के दौरान STF ने अभियुक्तों के कब्जे से एक डेस्कटॉप (जिससे कूटरचित दस्तावेज तैयार किए जाते थे), 268 वर्क लोन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेजों की छायाप्रति (कूटरचित व अन्य) बरामद की। इसके अलावा चार लग्जरी वाहन — BMW X1, सुजुकी बलेनो, सुजुकी फॉन्श और महिन्द्रा सुपरो भी जब्त किए गए।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक लोन हासिल कर अवैध कमाई कर रहा था। गिरोह के तार प्रदेश के कई जिलों से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।
![]()












