सोनभद्र/एबीएन न्यूज। परियोजना अधिकारी डूडा, सोनभद्र श्री सुधांशु शेखर शर्मा ने जनपद के सभी स्ट्रीट वेंडर्स (रेड़ी पटरी/ठेला/बिक्री) को अवगत कराया है कि निदेशक राज्य नगरीय विकास अभिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक 16 दिवसीय विशेष अभियान “लोक कल्याण मेला” सोनभद्र के सभी नगर निकायों में आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि जून 2020 में शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के माध्यम से प्रदेश के 13.92 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया जा चुका है। हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस योजना को मार्च 2030 तक विस्तार और पुनर्गठन की मंजूरी दी है।
नई व्यवस्था के तहत योजना को अधिक प्रभावी बनाने के लिए वित्तीय समावेशन, डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा, क्षमता निर्माण और वेंडर्स व उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान पर जोर दिया गया है।
पुनर्गठित योजना की मुख्य विशेषताएँ: पहली और दूसरी किस्त की ऋण राशि में वृद्धि। पहली किस्त का ऋण अब 10,000 से बढ़कर 15,000 रुपये। दूसरी किस्त का ऋण 20,000 से बढ़कर 25,000 रुपये। दूसरा ऋण चुकाने वाले लाभार्थियों के लिए यूपीआई-लिंक्ड रुपे क्रेडिट कार्ड की सुविधा।
इसके लिए पीएम स्वनिधि पोर्टल को खोल दिया गया है, जहाँ इच्छुक वेंडर्स नए आवेदन कर सकते हैं, प्रोफाइलिंग करा सकते हैं, खाता सक्रिय कर सकते हैं और बैंक से जुड़ी गतिविधियाँ पूरी कर सकते हैं। परियोजना अधिकारी ने सभी स्ट्रीट वेंडर्स से अपील की है कि वे “लोक कल्याण मेला” में शामिल होकर योजना का लाभ उठाएँ और अपने रोजगार को और मजबूत बनाएं।
![]()











