Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अहमदाबाद के अल्पेश परमार ने शिरकत की. 12 सवालों का सही जवाब देने के बाद उन्होंने 13वें सवाल पर क्विट करने का फैसला किया.
अल्पेश परमार ने ‘केबीसी 17’ में जीते 12 लाख रुपये रुपये.नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इसमें कंटेस्टेंट हिस्सा लेते हैं अपने ज्ञान के दम पर लाखों रुपये जीतते हैं. मंगलवार के एपिसोड में अहमदाबाद (गुजरात) के अल्पेश परमार हॉट सीट पर बैठे.
अल्पेश परमार सोमवार के एपिसोड में 6 सवालों के जवाब देकर 50 हजार रुपये जीत चुके थे. उन्होंने कोई लाइफलाइन नहीं ली थी. मंगलवार का एपिसोड 7वें सवाल से शुरु हुआ जिसका उन्होंने सही जवाब दिया. 8वें सवाल के लिए उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और 2 लाख रुपये जीते. इसके बाद अल्पेश ने 5 लाख रुपये के 10वें सवाल के लिए लाइफलाइन संकेत सूचक का इस्तेमाल किया और सही जवाब दिया.
View this post on Instagram
![]()










