अगले दिन की शुरुआत, छुपाए गए समान को ढूंढने से करते हैं. बशीर अली ने आपत्ति जताई. किचन में कुनिका सदानंद, शाहबाज पर शक जताती हैं. लेकिन नीलम गिरी मना करती हैं. फिर घर के सभी सदस्य समान को लेकर विवाद बहस करते हैं. बशीर और अन्य घरवाले कैप्टेन अमान को सबका सूटकेस चेक करने के लिए बोलते हैं. अमाल सबको बाथरूम में खड़े होने के लिए कहते हैं. गौरव खन्ना इस पर आपत्ति जताते हैं.
शहबाज, जिशान कादरी को बताता है कि उन्होंने अमाल के साथ मिलकर सामान को छुपाया है. वह जिशान को किसी और को बताने से मना करने की कसम देते हैं. इसके बाद, शाहबाज अपनी फनी अंग्रेजी से घरवालों को हंसाते हुए नजर आते हैं. वहीं. फरहाना, बशीर से अकेले घूमने की बारे में पूछती हैं. इस पर बशीर कहते हैं कि उन्हें घरवालों से ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह घर में इधर-उधर आना जाना कर रहे हैं. लेकिन कोई उनसे कुछ नहीं पूछ रहा.
बिग बॉस ने घरवालों को सफाई और हिंट दिया
इस बीच, बिग बॉस हाउस में हूटर बजने लगते हैं. फिर सभी लोग एक जगह इकट्ठा होते हैं. बिग बॉस कहते हैं कि किचन का सामान उठाने में उनका कोई हाथ नहीं है. बिग बॉस ने नमक और चीनी को बेसिक नीड्स बताया. घरवालों ने शहबाज की तरफ इशारा किया. बशीर भी अग्रेसिवली ने शहबाज को सामान लाकर देने के लिए कहते हैं.
तान्या मित्तल पर हुआ अभिषेक बजाज को शक
नीलम गिरी ने खोली शहबाज बदेशा की पोल
मृदुल एक सोफे को उठाते हैं और उसके नीचे अभिषेक के कपड़े दिखते हैं. शहबाज इसके बाद नीलम गिरी को बताते हैं कि उन्होंने ही सामान छुपाया. नीलम से मना करते हैं. लेकिन नीलम फिर सभी घरवालों को बताया कि शहबाज ने ही घर का सामान छुपाया. डेन्यूब के सोफ वाले एरिया नमक, प्लेट, चीनी समेत कई सारा सामान मिला. शहबाज फिर खुलेआम मानते हैं कि उन्होंने ही छुपाया है.
बशीर को शहबाज पर आया गुस्सा
शहबाज अकेले सोफा उठाकर दिखाते हैं. फिर भी बशीर को विश्वास नहीं होता. अभिषेक और बशीर शहबाज को पनीशमेंट देने की बात करते हैं. अभिषेक, शहबाज को जोकर बताते हैं. फिर शहबाज, नीलम पर गुस्सा होता है. फिर जिशान शहबाज के सपोर्ट में बोलते हैं. कुनिका को भी समझाते हैं. वहीं, बशीर अब भी विश्वास नहीं होता कि यह शहबाज ने अकेले काम किया है.










