लखनऊ/एबीएन न्यूज। ‘स्वच्छ उत्सव’ के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ मण्डल कार्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, समस्त शाखाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर स्वच्छता शपथ ली। इस अवसर पर रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रति वर्ष 100 घंटे यानी प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों एवं यूनियन/एसोसिएशनों की सक्रिय सहभागिता रही। मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वच्छता केवल जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि एक जनभागीदारी आंदोलन है, जिसमें प्रत्येक रेलकर्मी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
‘स्वच्छता ही सेवा–2025’ के अन्तर्गत आज मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों — गोरखपुर जं., लखनऊ जं., बस्ती, गोण्डा जं., बादशाहनगर, अनुरक्षण कोचिंग डिपो (ऐशबाग, गोरखपुर), रेलवे चिकित्सालय, हेल्थ क्लीनिक तथा रेलवे कालोनियों में गहन साफ–सफाई हेतु श्रमदान किया गया।
रेलवे स्टेशनों, ट्रैक, यार्ड एवं डिपो परिसर में स्वच्छता बनाए रखने हेतु आम जनमानस को जागरूक किया गया। साथ ही, रेलकर्मियों द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों में “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” का संदेश देने हेतु प्रभात फेरियां निकाली गईं।
![]()














