Last Updated:
The Bads of Bollywood Premiere: आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का मुंबई में प्रीमियर हुआ, जिसमें शाहरुख खान फैमिली और बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. प्रीमियर में सुहाना खान, गौरी खान और अबराम खान भी शामिल हुए. पूरी खान फैमिली साथ फोटो के लिए पोज दिए.
शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभारः विरल भयानी)‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर के सुहाना खान ने एक शानदार बोल्ड थाई-हाई स्लिट मस्टर्ड-येलो गाउन चुना. उन्होंने इसे गोल्डन हील्स के साथ पेयर किया. सुहाना काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. उनके बगल में खड़े थे शाहरुख खान, जो ऑल ब्लैक लुक में थे. शाहरुख कैजुअल लेकिन स्ट्राइकिंग लुक में थे. उन्होंने एक स्लीक जैकेट और लेयर्ड एक्सेसरीज़ से अपने लुक को कंप्लीट किया था.
View this post on Instagram
![]()










